जबलपुर| आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बरही नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सहायक राजस्व निरीक्षक ने एक हितग्राही का नाम पीएम आवास योजना में जोड़ने के बदले में 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त 12 हजार रुपए लेते लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि बरही के छिंदिया टोला निवासी भीम प्रसाद कचेर कि पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना था। भीम प्रसाद अपनी पत्नी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़वाने के लिए नगर परिषद बरही गया । जहां पर नाम जोड़ने के बदले में बरही नगर परिषद में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत की मांगरिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत भीम प्रसाद कचेर ने लोकायुक्त से की थी। जिसके बाद सहायक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई गई।
योजना बनाकर दी दबिश
इस दौरान बरही नगर परिषद में शिकायतकर्ता भीम प्रसाद कचेर से जैसे ही सहायक राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत की पहली किस्त 12 हजार रुपए लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक से रिश्वत के 12 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। सहायक राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।