परीक्षा केंद्र में पर्यावरण की जगह पहुँचा गणित का पेपर...गोरखपुर स्थित विद्यालय में मचा हड़कंप

जबलपुर। जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में चल रहे हैं पांचवी एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षाओं में प्रशासन की कई लापरवाही सामने आ रही है इसी कड़ी में आज सुबह पांचवी के पेपर में एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई जिसमें परीक्षा केंद्र में गलत विषय का प्रश्न पत्र पहुंच गया। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी गोरखपुर स्थित सेठ नत्थू मल विद्यालय में सामाजिक विज्ञान का पेपर देने पहुंचे थे इस दौरान जब केंद्र अध्यक्ष द्वारा प्रश्न पत्र का लिफाफा खोला गया तब उसमें उन्हें पर्यावरण के प्रश्न पत्र की जगह गणित का पेपर मिला। इस दौरान गणित का पेपर लिफाफे में देखते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में पर्यावरण का प्रश्न पत्र मंगाया गया।
लीक होने से बचा पेपर
सेठ नत्थू मल विद्यालय मैं बने केंद्र अध्यक्ष द्वारा गलत पेपर देखते ही फोन उसे बदलवाया गया और उसकी जगह जिस विषय का पेपर था उसे मंगवाया गया।  हालांकि यह बात अच्छी रही उक्त पेपर छात्र-छात्राओं तक नहीं पहुंच पाया। क्योंकि जो पेपर बंद लिफाफे में विद्यालय पहुंचा था उसका पेपर आने वाली तारीखों में है। इसके चलते यह पेपर लिक हो जाता और शिक्षा विभाग को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता। 

Post a Comment

Previous Post Next Post