हनुमान मंदिर की दान पेटी तोड़कर बाप-बेटे ने की चोरी...रांझी थाने का मामला

जबलपुर. एक हनुमान मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोडकर  बाप-बेटे ने चोरी कर ली. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. चोरी से पहले तीन चोरों ने मंदिर की पहले रैकी की और फिर अंधेरे का फायदा उठाकर  मंदिर का ताला तोड़ा और  फिर मंदिर में लगी दान पेटी के ताले को तोड़ हजारों रुपए लेकर फरार हो गए। रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू के मुताबिक रविवार देर रात रांझी के सर्रापीपल स्थित हनुमान मंदिर से चोरी की घटना सामने आई थी। जिसमें पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचा। तब मंदिर का ताला और दान पेटी का ताला टूटा हुआ था। जिसके बाद मंदिर समिति ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बाप-बेटे सहित तीन चोरों ने मिलकर दान पेटी में रखें हजारों रुपए पार कर दिए थे। चोरी की घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर चोरों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस मामले में  पुलिस का कहना है दानपेटी का ताला साल में एक बार खुला करता था। जिसके कारण कितने रुपए की चोरी हुई है इसका अंदाजा नहीं है। लेकिन मंदिर समिति के मुताबिक दान पेटी में करीब 10 से 15 हजार रूपए होंगे। पुलिस ने चोरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post