जबलपुर। कचरा फैकने की बात पर पड़ोसियों द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट की गई। यह पूरा मामला घर के पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें महिला के ऊपर डंडे और हाथ पैर से मारपीट करते हुए देखा गया है। वहीं पीडि़त महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा रितू सिंह राजपूत सुहागी पन्ना मोहल्ला प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत बनी बिल्डिंग के नीचे वाले हिस्से में रहती है। उसी बिल्डिंग के चौथे नंबर के ब्लॉक में रहने वाले लोग आए दिन ऊपर से कचरा नहीं फैंकते हैं। जिस पूरा कचरा उनके घर पर गिरता है। इसी बात पर बीते दिन महिला द्वारा पड़ोसियों से कहा गया। जिसपर लगभग 2 से 3 पड़ोसियों द्वारा उसके साथ लाठी और मुक्कों से जमकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए विक्टोरिया ले जाया गया।
जनसुनवाई में की शिकायत
इस मामले की शिकायत पीडि़त महिला रितू सिंह राजपूत द्वारा जनसुनवाई में गई। जहां पर उन्होंने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। वहीं इस मामले में डीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि उन्होंने सीएसपी अधारताल से सम्पर्क कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।