जबलपुर। एक शराबी पति ने नशे की हालत में पत्नि और साली के साथ मारपीट करते हुए गैस सिलेण्डर खोलकर पूरे घर को आग लगा दी। जिससे गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस मामले में पुलिस को 36 वर्षीय सोनू खरे निवासी सर्वेन्ट क्वाटर व्हीकल मोड़ रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह मिलन कुमार बोके के बंगले में सर्वेन्ट का काम करती है। बीती रात उसके पति महेन्द्र खरे शराब पीकर घर आये। उसने पति से पूछा शराब क्यों पीकर आये। इसी बात पर पति से होने लगी पति उसके साथ गाली गलौज करने लगे। उसकी बहन मालती चोटेल ने बीच बचाव किया तो मालती के साथ हाथ से मारपीट कर दाहिने आंख में चोट पहुंचा दी। इसके बाद पति जान से मारने की धमकी देते हुये चला गया। वह बहन मालती चोटेल को उपचार विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करायी। मां ऊषा पिल्ले घर में अकेली थी तभी पति घर वापस आकर सिलेण्डर खोलकर घर में आग लगा दिया। जिससे उसकी गृहस्थी का पूरा सामान जल गया है। जीसीएफ की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर सारी जानकारी दी। पुलिस ने प्रकरण दज कर मामले को विवेचना में लिया है।
शराबी पति ने पत्नि और साली को पीटकर घर में लगाई आग...
byeditor in chief
-
0