दलदल में फसे गाय के बछड़े को पुलिस ने निकाला बाहर

 जबलपुर. एक नाले में गाय ने बछड़े को जन्म दिया। जन्म देने के बाद बछड़ा दलदल में बुरी तरह फंस गया था। पास खड़ी मां उसे बाहर नहीं निकाल पा रही थी। जैसे ही नागरिकों ने बछड़े को नाले के दलदल में फंसा हुआ देखा। तुरंत ही मौके पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के दो आरक्षक ने अपने जूते उतारे और नाले के दलदल में घुस गए और सुरक्षित बछड़े को बाहर निकाल लिया। अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के मुताबिक स्थानीय नागरिकों से सूचना मिली थी कि पुष्पक नगर के दलदल भरे नाले में गाय ने बछड़े को जन्म दिया हैं, जिसके कारण बछड़े को बाहर निकलते नहीं बन रहा है और शायद बछड़ा मृत भी हो सकता है। सूचना के तत्काल बाद चीता स्टाफ मौके पर पहुंची थी। जहां थाने के दो आरक्षक ने जूते उतारे और तुरंत ही नाले भरे दलदल में उतर गए।

वायरल हुआ वीडियो

पुलिस के नाले में घुसकर बछड़े को बचाने का वीडियो से वायरल हुआ। लोग जबलपुर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है यदि समय पर एक्शन नहीं लिया गया होता तब शायद बछड़े की मौत भी हो सकती थी, लेकिन समय रहते पुलिस की तत्परता के कारण बछड़े की जान बचा ली गई. 

Post a Comment

Previous Post Next Post