जबलपुर। शहर में एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिले में करीब 58 दिन बाद कोरोना का केस सामने आया है। इसके पहले 7 जनवरी तक कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य थी। वहीं सोमवार को निजी लैब से जारी रिपोर्ट के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1 हो गई है. सीएमएचओ डॉ.संजय मिश्रा के मुताबिक राइट टाउन निवासी 57 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। संक्रमित बुजुर्ग का नागपुर में ऑपरेशन होना था। जिसपर प्रोटोकॉल के तहत बुजुर्ग ने अपना कॉविड टेस्ट निजी लैब में कराया था। जहां पर सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुजुर्ग के कोरोना संक्रमण का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम एक बार फिर हरकत में आ गई है।
अब तक हो चुकी 817 मौत
एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएमएचओ कहना है कि मरीज में कोरोना संक्रमण के खास लक्षण नहीं है। वहीं कोरोना संक्रमण से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन मौसम के करवट बदलने के साथ ही सावधानी रखने की आवश्यकता है। बहरहाल प्रोटोकॉल के तहत मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबलपुर जिले में अब तक कोरोना के 68 हजार 650 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 817 मरीजों की मौत हो चुकी है।