जबलपुर। विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा बढे हुए बिल का नोटिस देने एक व्यक्ति के यहां पर गए। जहां पर उक्त व्यक्ति ने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गालीगलौज कर दी। इस संबंध में थाना गढ़ा में गोतम मुखर्जी कनिष्ठ अभियंता शक्तिनगर फीडर प्रभारी ने लिखित शिकायत की बीती शाम वह एवं सहायक अभियंता गढ़ा मुकेश मोहबे, कनिष्ठ अभियंता उमंग राय एवं अन्य साथी दल के साथ उपभोक्ता बिरजू तिवारी जिनका विधुत कनेक्शन स्व. कृष्णा तिवारी के नाम से है। उक्त कनेक्शन पर 67 हजार 289 रूपये की राशि बकाया होने के कारण दिनांक 11 अक्टूबर को स्थाई रूप से विघुत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया गया था, जिसकी बकाया राशि वसूली के लिये डीआरए की कार्यवाही के संबंध में नोटिस देने हेतु उपभोक्ता के परिसर सुविधा मार्केट जेडीए काम्पलेक्स पर गये थे। मौके पर देखा कि उपभोक्ता के परिसर पर उपभोक्ता द्वारा अनाधिकृत रूप से स्वंय लाल कलर की तार से नगर निगम के कनेक्शन को जोड़कर चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
जान से मारने दी धमकी
इस दौरान अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुये पाये जाने पर उसके द्वारा विधुत अधिनियम की धारा 138 के अन्तर्गत कार्यवाही का प्रकरण बनाते समय बिरजू तिवारी द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई तथा झपटकर उसकी कॉलर पकडऩे की कोशिश की एवं मोबाइल छीनकर फैंकने का प्रयास करते हुये शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।