जबलपुर। महाकौशल के प्रसिद्ध उर्स अक़दस कटंगी की दरगाह हजऱत सैय्यद जि़न्दा शाह वली-ए-कामिल के शानदार 75वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर हज़ारों ज़ायरीनों की मौजूदगी में पाटन विधायक अजय विश्नोई की द्वारा मज़ारे-अक़दस पर सन्दल चादर का नजऱाना पेश किया गया। विधायक अजय विशनोई की ओर से उनके पुत्र डॉ. अविजित विश्नोई, अनिरुद्ध विश्नोई, प्यारे साहब, अमिताभ साहू व अन्य सैकड़ों लोगो ने कटंगी दरगाह आस्ताने में अकीदत के फूल, सन्दल चादर पेश करते देश व मध्यप्रदेश की सम्पन्नता, खुशहाली, सुख-शांति व आपसी भाईचारा, प्रेम व सौहार्द कायम रहने की दुआ मांगी गई। उर्स में हिंदुस्तान के मशहूर नामवर क़व्वाल रईस अनीस साबरी ने अपनी सुरीली आवाज़ से लोगों का दिल जीतकर उन्हें वाह-वाह करने मजबूर कर दिया।
विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट की कलाकृति की भेंट
कटंगी उर्स कमेटी के निगरा ज़हीर पहलवान, मोहम्मद यासीन, सलीम मासाब, डॉ. असलम, मोहम्मद रफीक, डॉ. क़ासिम, मोहसिन खान, फिऱोज़ खान, हकीम भाई, तस्लीम भाई, डर.डब्लू, मुकीम खान, मक़सूद जमादार, रज़्ज़ाक मामू, जाहिद-सगीर ठेकेदार, न्याज़ कबाड़ी, नवाब लाइट, मो.सईद, मुन्ना भाई, उर्स कमेटी अध्यक्ष मो.हन्नान, मो.राशिद, इदरीस,फरीद, खुर्शीद, नाजि़म,शाहिद, खलील,आबिद, मेहबूब, असलम खान आदि ने विशिष्ट अतिथि डॉ. अविजित विश्नोई के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट की कलाकृति क़व्वाल रईस अनीस साबरी को तोहफे में देते शानदार कलाम सुनाने पर हौसला अफजाई की गई। इस दौरान प्यारे साहब, अमिताभ साहू, सुहेल अनवर, मोहम्मद शमीम, इखलाक खान, महफूज़ बबलू, तशकील फारान, अमीर हमज़ा सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे।
विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट की कलाकृति की भेंट
कटंगी उर्स कमेटी के निगरा ज़हीर पहलवान, मोहम्मद यासीन, सलीम मासाब, डॉ. असलम, मोहम्मद रफीक, डॉ. क़ासिम, मोहसिन खान, फिऱोज़ खान, हकीम भाई, तस्लीम भाई, डर.डब्लू, मुकीम खान, मक़सूद जमादार, रज़्ज़ाक मामू, जाहिद-सगीर ठेकेदार, न्याज़ कबाड़ी, नवाब लाइट, मो.सईद, मुन्ना भाई, उर्स कमेटी अध्यक्ष मो.हन्नान, मो.राशिद, इदरीस,फरीद, खुर्शीद, नाजि़म,शाहिद, खलील,आबिद, मेहबूब, असलम खान आदि ने विशिष्ट अतिथि डॉ. अविजित विश्नोई के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट की कलाकृति क़व्वाल रईस अनीस साबरी को तोहफे में देते शानदार कलाम सुनाने पर हौसला अफजाई की गई। इस दौरान प्यारे साहब, अमिताभ साहू, सुहेल अनवर, मोहम्मद शमीम, इखलाक खान, महफूज़ बबलू, तशकील फारान, अमीर हमज़ा सहित हज़ारों लोग उपस्थित रहे।