जबलपुर. होली त्यौहार के बीच लगातार तीसरे दिन भी एक और हत्या का मामला सामने आया है. जहा पर गार्ड की नौकरी करने वाले एक वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया गया है. गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते के मुताबिक 65 वर्षीय गुलाब नाथ परसवाड़ा बरेला के निवासी थे। संतोष पटेल नामक व्यक्ति के प्लाट में मृतक तीन शेड बनाकर रहता था। वही उनके साथ एक दम्पत्ति भी रहता था। बीती शाम मृतक ने दम्पति से कहा की उसके दोस्त आ रहे है. तो वह चले गए इसके बाद दूसरे दिन आकर देखा तो वृद्ध की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस को प्रथम दृष्ट्या में मृतक के सिर पर गम्भीर चोट के निशान मिले हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी प्रकार थाना बेलखेड़ा में होली के दिन प्रहलाद लोधी ने अपनी पत्नी एवं बेटी को हमलाकर चोटें पहुॅचा दीं दोनों घायल अवस्था में ग्राम पिपरिया कला अपने घर में पड़ीं थी . सूचना पर थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे हमराहस्टाफ के मौके पर पहुुचे. जहॉ प्रहलाद लोधी की पत्नी तारा बाई लोधी मृत अवस्था में पडी मिली, मृतिका की बेटी कुमारी रंजना लोधी उम्र 19 वर्ष ने बताया कि वह पाटन कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है उसके पापा प्रहलाद लोधी शराब पीने के आदि हैं . शराब पीने के लिये मम्मी से अक्सर पैसा मांगते रहते थे पैसे नहीं देने पर लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करते थे. दोपहर खाना खाकर उसके पापा खेत में उससे विवाद कर गाली गलौज कर मारपीट करने के लिये कहने लगे तो वह खेत में दूसरी तरफ चली गयी थी तभी पापा खेत से मोटर सायकल से घर तरफ जाने लगे वह भी पैदल उनके पीछे पीछे घर आयी देखा तो उसके पापा मम्मी से झगडा करते हुये कुल्हाड़ी से हमलाकर मम्मी तारा बाई के गर्दन, कंधे तथा सिर में चोट पहुॅचा दी बड़ी बहन रजनी बीचबचाव करने लगी तो पापा ने कुल्हाड़ी से हमलाकर रजनी के वायें तरफ कान के पीछे चोट पहुॅचा दी , उसने पापा केा पकड़ने की कोशिश की तो पापा दौड़कर कुल्हाड़ी लेकर भाग गये, पापा प्रहलाद लोधी ने कुल्हाड़ी से हमलाकर उसकी मां तारा बाई लोधी को चोटें पहुंचाई जिससे उसकी मां तारा बाई उम्र 47 वर्ष की मृत्यु हो गयी है, बहन रजनी को भाई मोहित एवं भाभी प्रेमबाई इलाज कराने जबलपुर लेकर गये हैं।
शराब पार्टी में उपजा विवाद
तीसरी घटना माढोताल थाना के कंठोंदा के पास की है। जहा पर शराब पार्टी में चाकू हमला कर एक युवक को मोत के घाट दिया। जानकारी के मुताबिक चंडाल भाटा निवासी नंदू वैन चलाता था। बुधवार की रात वह कंठोंदा प्लाट के पास पहुंचा। यहां पर काफी लोग शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान नंदू का रज्जन से विवाद हो गया। इसी विवाद में रज्जन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नंदू पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू नंदू की राईट जांघ में लगा। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जब तक नंदू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीएसपी तुषार सिंह का कहना है कि रज्जन और दो अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।