जबलपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को जून तक बढ़ाया गया है। इस स्पेशल रेलगाड़ी के विस्तारित होने पर पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल एवं संत हिरदा रामनगर स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। पमरे के मुताबिक जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 30 जून तक तथा बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को प्रस्थान कर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी दिनांक 1 जुलाई तक चलती रहेगी। इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 28 अप्रैल तक तथा गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि दिनांक 29 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।