जबलपुर। अभय कुमार वर्मा को जबलपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। वही कमिश्नर बी चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। इसके अलावा जारी सूची में वीरेंद्र सिंह रावत को सागर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। यह आदेश नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी किये गए हैं।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का दिया था आवेदन
2002 बैच के बी चंद्रशेखर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मुख्य सचिव को आवेदन किया था। जबलपुर कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव पद भेजा गया है। नियमों के तहत तीन माह की अग्रिम वेतन भी आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर ने जमा कराया है। यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज के संज्ञान में हैं।