जेसीबी मशीन चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। प्लाईओव्हर निर्माण पर लगी एक जेसीबी मशीन चुराने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने नरसिंहपुर से धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक 2 फरवरी 2023 की दोपहर 36 वर्षीय रफीक मंसूरी निवासी सम्मतीनगर अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया था कि एनसीसी कम्पनी के साईड से उसकी जेसीबी मशीन चोरी हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। जिसपर पाठक वार्ड नरसिंहपुर में शरद पाली के घर में दबिश दी। मौके पर पहुंचने पर आरोपी भागने लगा। जिसके बाद घेराबंदी करते हुये 45 वर्षीय शरद पाली को पकडा एवं पूछताछ की गयी। जिसने  जेसीबी मशीन को चुराकर मुरारी सोनी के खेत में बने मकान के पीछे छिपाकर रखना बताते हुये बताया कि वह फ्लाय ओवर ब्रिज एनसीसी कम्पनी रानीताल में डाईड्रा मशीन ऑपरेटर का काम करता है। 27 जनवरी को अपने पहचान के  जेसीबी चालक कृष्णा ठाकुर को अपने साथ मोटर सायकिल में बैठाकर नरसिंहपुर से रानीताल लेकर आया था। जहॉ से कुछ दूरी पर खड़ी जेसीबी कष्णा ठाकुर को दिखाया जिसपर वह जेसीबी को चालू कर ले गया। इस दौरान कृष्णा ठाकुर को फोन कर जेसीबी चलाकर गोटेगॉव निकल जाने को कहा तथा वह अपनी ड्यूटी पर रानीताल पहुंच गया।
जेसीबी मशीन की बरामद
नाईट ड्यूटी खत्म होने के बाद वह गोटेगॉव पहुंचा,। जहॉ से उक्त चुराई हुई जेसीबी को अपने घर नरसिंहपुर ले गया एवं मुरारी सोनी के खेत में बने मकान के पीछे चुराई हुई जेसीबी को छिपा दिया तथा पहचान छिपाने हेतु उसकी जेसीबी की नम्बर प्लेट बनवाकर चुराई हुई जेसीबी में लगा दिया तथा चेचिस नम्बर एवं सामने सफेद रेडियम पट्टी को घिस दिया था। पुलिस ने आरोपी शरद पाली की निशादेही पर चुराई हुई जेसीबी को जप्त करते हुये आरोपी कृष्णा ठाकुर निवासी उमरिया को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण में दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post