जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के अशोकनगर जिला में आयोजित करीला मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीना-गुना-बीना के मध्य दिनांक 11 से 13 मार्च तक (तीन-तीन ट्रिप) मेमू स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01601 बीना-गुना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 11 से 13 मार्च तक (तीन ट्रिप) बीना स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान कर, 15:36 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 15:38 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 16:50 बजे गुना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01602 गुना-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.03.2023 से 13.03.2023 तक (तीन ट्रिप) गुना स्टेशन से 19:30 बजे प्रस्थान कर, 20:21 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 20:23 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 22:20 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।
ये रहेंगे गाड़ी के हाल्ट
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रहतवास, ओर, हिनोतिया-पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रतीखेड़ा, शाडोरागांव, पीलीघाट, पगारा एवं माबन स्टेशनों पर रुकेगी।