जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन विलेप के (डब्लूआईएलइपी) के तहत जबलपुर मण्डल में आरपीएफ पोस्ट कटनी पर सहायक उप निरीक्षक रामदेव गर्ग, प्रधान आरक्षक लालजी विश्वकर्मा द्वारा प्लेटफॉर्म पर गस्त के दौरान ट्रेन नंबर 11117 इटारसी से प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 5 बोरे तेंदूपत्ता रखें दिखे जिसकी जानकारी कोच में बैठे यात्रियों से ली गई, परंतु किसी भी व्यक्ति ने तेंदूपत्ता अपना होना नहीं बताया। जिसे बरामद कर उतरवा तथा आरपीएफ पोस्ट लाकर सुपुर्दनामा के तहत वन संपदा होने के नाते वन विभाग कटनी को सुपुर्द कर पावती प्राप्त की गई। इस बरामद तेंदूपत्ता कि अनुमानित कीमत रूपये 18000/- आंकी गई।