जबलपुर। हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस में टीसी की कॉलर पकड़कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। 5 यात्रियों के ग्रुप ने टीसी के साथ मारपीट की है । जानकारी के मुताबिक रविवार को टीसी ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए पहुंचे थे। एस-5 स्लीपर कोच में 5 यात्रियों का ग्रुप बैठा हुआ था। जिनके पास जनरल कोच का टिकट था। वही जब टीसी ने उन्हें चालान भरने और जनरल कोच में जाने को कहा, तब यात्री भड़क उठे। टीसी की कॉलर पकड़ी और गाली गलौज करने लगे। जैसे ही इसकी भनक अन्य टीसी को लगी। वह भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद यात्री ने अन्य दो टीसी के साथ भी जमकर मारपीट की।
चालान के नाम से भड़का यात्री
जीआरपी पुलिस के मुताबिक मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस में टीसी विनय कुमार रजक टिकट चेक कर रहे थे। इसी दौरान स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे यात्री लालजी पटेल और सुमित पटेल से टिकट के बारे में पूछताछ गई थी। तब उन्होंने कहा की टिकट जनरल कोच की है। वही जब टीसी ने कहा आप को स्लीपर का चार्ज देना होगा। इस बात पर यात्री भड़क गए और कॉलर पकड़कर झूमा झपटी करने लगे। जबलपुर स्टेशन में उतरने के बाद टीसी विनय कुमार रजक ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है।