कट्टा लेकर घूम रहे बदमाश के घर से मिला हथियारों का जखीरा...हनुमानताल थाने का मामला

जबलपुर। हनुमानताल पुलिस ने राजा बाबा कुटी के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कट्टा कारतूस लेकर घूम रहे बदमाश शहजाद खान को दबोचा। जब पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो वहां हथियारों का जखीरा मिला। जिसमें एक कट्टा, कारतूस, 2 एयरगन, दो तलवार व चायना चाकू बरामद किये गये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हथियारों के संबंध में पूछताछ शुरु कर दी है। पत्रकारवार्ता में एएसपी सिटी प्रियंंका शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि राजा बाबा की कुटी के पास शहजाद खान नाम का व्यक्ति कट्टा खोंसे हुये अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुये मुखबिर बताये हुलिये के खड़े व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम 35 वर्षीय शहजाद खान निवासी आयशा नगर अमखेरा गोहलपुर बताया।
कट्टे में लोडेड था कारतूस
 तलाशी लेने पर कमर में एक कट्टा जिसमें एक कारतूस लोड था, खोंसे हुये मिला। कट्टे को कब्जे में लेते हुये शहजाद खान को अभिरक्षा में लेकर शहजाद खान के घर की तलाशी ली तो घर में दो तलवार, एक चायना चाकू, 2 एयर गन तथा एक पिस्टलनुमा लाईटर रखे हुये मिला। जिसे भी जप्त करते हुये आरोपी शहजाद खान के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पत्रकारवार्ता में सीएसपी अखिलेश गौर, टीआई उमेश गोल्हानी, एसआई केएस बघेल उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post