जबलपुर. बर्खास्त बिशप पीसी सिंह पर अब चर्च लैंड स्केम में ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी के चलते भोपाल ईडी की टीम ने 2 दिनों तक जबलपुर में पूर्व बिशप पीसी
सिंह और उसके राजदार सुरेश जैकब से पूछताछ की है। जानकारी के मुताबिक जांच के दोरान पीसी सिंह और
सुरेश जैकब से कई अहम जानकारी ईडी की टीम को मिली है। जिसके चलते प्रवर्तन
निदेशालय ने बर्खास्त पीसी सिंह, सुरेश जैकब सहित अन्य लोगो को भोपाल तलब किया है।बीते दिन भोपाल से आई ईडी की टीम
ने 2 दिन तक पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर, दफ्तर और सुरेश जैकब के घर पर जाकर पूछताछ की थी, जिसके बाद वह वापस भोपाल
रवाना हो गई थी । जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने
दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल से भी पूछताछ की है। जिसमे पीसी सिंह के कार्यकाल के दौरान जमीनों की
खरीद फरोख्त और विदेशी फंडिंग की जानकारी भी जुटाई है।