घर के बाहर खड़े ऑटो में असामाजिक तत्वों ने लगाईं आग..

 





जबलपुर. होली मनाने गाँव गये एक परिवार के यहा अज्ञात आरोपियों ने हमला बोल दिया. इस  दौरान अज्ञात लोगों ने ऑटो में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक कटंगी थाना के ग्राम भमका  में  पीड़ित सुनील परधान अपने परिवार के साथ होली मनाने गांव पहुंचा था। इसी दौरान घर के बाहर ऑटो खड़ी की हुई थी। तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने ऑटो में आग लगा दी। जिससे ऑटो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। और आरोपी ऑटो में आग लगा कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित का आय का जरिया मात्र ऑटो थी। जिससे वह अपने घर का गुजारा करता था। जिसे असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस के  मुताबिक ग्राम भमका में अज्ञात लोगों के द्वारा ऑटो में आग लगाने की शिकायत आई है। ऑटो में आग लगने के कारण ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।  पीड़ित की शिकयेत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू क्र दी है.

Post a Comment

Previous Post Next Post