नवरात्र की नवमीं तिथि आज...सिद्धिदात्री माता की होगी अराधना...भोग-भंडारा की रहेगी धूम

जबलपुर। आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि है। इसी के साथ पर नवरात्रि समाप्त हो जाएगी और जवारे विसर्जित किए जाएंगे। आज सिद्धिदात्री माता की होगी अराधना की जाएगी साथ ही श्रीराम और हनुमान जी की पूजा करने का पर्व है। आज गुरुवार को ये पर्व होने से गुरु ग्रह के लिए भी पूजा-पाठ करनी चाहिए। जो लोग पूरी नवरात्रि के दौरान व्रत नहीं रख पाए या देवी आराधना नहीं कर पाए उन लोगों के लिए आज खास तिथि है। ग्रंथों में बताया गया है कि चैत्र नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर देवी पूजा के साथ ही श्रद्धानुसार व्रत या उपवास किया जाए तो पूरे नौ दिन व्रत-उपवास करने जितना पुण्य फल मिल जाता है। ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक नवरात्रि में हर दिन व्रत-उपवास न रख पाएं हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर ही व्रत करने से पूरे शक्ति पर्व का फल मिल सकता है। इन तीनों तिथियों पर किए गए व्रत-उपवास से तन-मन की शुद्धि तो होती ही है साथ ही देवी की कृपा से मनोकामना पूरी हो जाती है। चैत्र नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी पर देवी पूजा और व्रत-उपवास से रोग, शोक और दोष खत्म हो जाते हैं। इन तीनों दिन शक्ति आराधना करने से दुश्मनों पर जीत हासिल होती है।
विशेष फल की होगी प्राप्ति
मार्कंडेय पुराण के मुताबिक आज निराहर यानी बिना कुछ खाए देवी की पूजा करनी चाहिए। हालांकि कई लोगों के लिए ये मुश्किल होता है। इसलिए शक्ति पर्व के आखिरी 3 दिन यानी सप्तमी, अष्टमी और नवमी पर इस तरह से कठिन तप और पूजा की जा सकती है। ऐसा करने से पूरे नवरात्र की पूजा का विशेष फल मिल सकता है। इसके अलावा अपने आसपास जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
बड़ी खेरमाई में हुआ महागौरी पूजन
श्री बड़ी खेरमाई मंदिर के सैकड़ों वर्षों की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी मां जगदम्बा श्री बड़ी खेरमाई माता का वैदिक रीति से विशेष पूजन आराधना महागौरी स्वरूप में किया गया। इस विशेष पूजन के अवसर पर नवागत पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी की विशेष उपस्थित रही जिन्होंने मां बड़ी खेरमाई से नगर में अमन चैन शांति की कामना की। इस अवसर पर ट्रस्ट के आशीष त्रिवेदी, अनिल पॉल, सुरेश आहूजा आदि उपस्थित रहे।
साईं बाबा का जन्मोत्सव आज
रामनवमी पर साईं बाबा का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। अजा रामनवमी के के दिन शहर मुख्य मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा को सुंदर ढंग से सजाकर उनकी यात्रा निकाली जाती है। इसके अलावा आज जगह-जगह भण्डारों का भी आयोजन किया जाएगा। संस्कारधानी शिर्डी साईं शोभायात्रा समिति द्वारा आज विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post