इंदौर में बड़ा हादसा... श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी धंसने से कई लोग नीचे गिरे, रेस्क्यू जारी

इंदौर। थोड़ी देर पहले  रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। इंदौर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग गिर गए। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू शुरू कर दिया है। बावड़ी के अंदर कितना पानी है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह भी पता नहीं चल सका कि बावड़ी के अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक स्नेह नगर के पास पटेल नगर में मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। इसी दौरान छत धंस गई। घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post