जबलपुर। चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक अवैध वेंडर टे्रन के नीचे आ गया। सूत्रों के मुताबिक यह घटना स्टेशन के आउटर की बताई जा रही है। इस हादसे में वेंडर का एक पैर कट गया है। जीआरपी टीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम के समय एक अवैध वेंडर के चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। हादसें में वेंडर गंभीर रूप से घायल हो गया है और वहीं उसका एक पैर की ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। घटना के बाद तुरंत ही घायल को त्रिवेणी हैल्थ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जीआरपी पुलिस ने इस मामले में अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से पूछताछ कर रही है।