फिर मिला एक और कोरोना पॉजिटिव...

जबलपुर। शहर में फिर धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढऩे लगे है। इस महीने होली के पहले एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद 15 मार्च को भी एक मरीज कोरोना से पीडि़त पाया गया था। वहीं आज जारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट के मुताबिक फिर एक और कोरोना से संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 मार्च को कुल 40 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे एक महिला से कोरोना संक्रमित पाई गई है। कोरोना संक्रमित सिविल लाइन निवासी 40 वर्षीय महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वही महिला के संक्रमित होने के बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2 हो गई है। इसी के साथ आज दिनांक तक कुल कोरोना से संंक्रमित लोगों की संख्या 68653 हो चुकी हैं। वहीं कोरोना से संक्रमित मृतकों की संख्या 817 हो चुकी है। वहीं एक और संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
हालांकि संक्रमित मिले मरीज में कोरोना के खास लक्षण नहीं पाए गए है। बहरहाल प्रोटोकॉल के तहत मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है।
मौसम बदलने से बढ़ रहे सर्दी-जुखाम के मरीज
एक तरफ शहर में हर दूसरे-तीसरे दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरे तरफ मौसम के परिवर्तित होने से लोगों में सर्दी, जुखाम एवं गले में दर्द की शिकायत बढ़ रहीं है। जिसके चलते डॉक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post