आयुष चिकित्सकों के हवाले गोसलपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र...इलाज़ के लिए भटक रहे लोग

जबलपुर। सिहोरा तहसील के लगभग 60 गांवों एवं मझौली तहसील के लगभग 40 गांव को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोसलपुर
आयुष चिकित्सक के हवाले हो गया है। जिसके कारण लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर घटना-दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज व एमएलसी कराने के लिए स्थानीय गोसलपुर पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भले ही सरकार द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत पीएचसी को बेहतर बना दिया गया है और बडी मात्रा मे संसाधन उपलब्ध करा दिए गए है। परंतु यहा पर पदथ रहे बीएमओ डां. दीपक गायकबाड के मझौली स्थानांतरण होने के कारण यहां की व्यवस्था चौपट गई है। ज्ञात हो की पिछले काफी लंबे समय से बेहतर इलाज से लोगों का रुझान सरकारी अस्पताल की ओर लगातार बड़ा और प्रतिदिन सैकड़ो मरीज पहुंचने लगे।
कलेक्टर से की स्थानीयों ने मांग
ऐसे में मात्र एक आयुष चिकित्सक के भरोसे सैकडों गांव की जनता की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की जवाबदारी आयुष चिकित्सक के हवाले कर दी गई है। जिससे मरीजों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने इस दिशा में जिला प्रशासन के मुखिया समेत जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ध्यान देने की मांग की है। इस मामले में जल्द ही पीएससी गोसलपुर में स्थाई चिकित्सक की नियुक्ति के संबंध में जनसेवा समिति गोसलपुर का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर सौरभ सुमन से मिलकर चर्चा करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post