जबलपुर। शहर में लगी बंद टॉवर घडिय़ों की शिकायत महापौर से करना एक घड़ी साज को भारी पड़ गया, उसे व उसके परिवार से मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दीं जा रहीं हैं। गोहलपुर थाना क्षेत्र के लेमा गार्डन निवासी मेहमूद आलम जोकि शहर के बड़े घड़ीसाज में शुमार हैं, आलम ने गोहलपुर थाने में शिकायत दी है कि कुछ दिनों पूर्व उसने महापौर से शहर की बंद घडिय़ों के संबंध में एक शिकायत की थी। पहले आलम ही शहर की बंद घडिय़ों को सुधारते थे, आलम ने बताया कि गत वर्ष उनकी शिकायत पर उद्यान अधिकारी के ऊपर सख्त कार्यवाही हुई थी तभी से उसे शहर की घडिय़ां सुधारने से हटा दिया गया और दूसरे व्यक्ति को काम सौंप दिया गया जिसकी कार्यकुशलता के कारण घडिय़ों में सुधार नहीं है और कई बिगड़ीं पड़ीं हैं। तभी से उसे मोबाइल पर मेयर को सौंपी शिकायत वापस लेने धमकाया जा रहा है। पिछले दिनों एक युवक और महिला ने उसके घर में घुसकर उसके व बेटी के साथ मारपीट भी की गई जिसपर पुलिस कार्यवाही नहीं होने से घड़ीसाज दहशत में है।