जबपुलर। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित जबलपुर का डुमना विमानतल एक महत्त्वपूर्ण केंद्र के तौर पर उभर रहा है तथा यहां के विमानतल के उन्नयन का कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है। जबलपुर का डुमना विमानतल सम्पूर्ण महाकौशल एवं विंध्य क्षेत्र के नागरिकों के लिए सबसे सुलभ है तथा बहुत बड़ी संख्या में यहां से यात्री अन्य शहरों के लिए यात्रा करते हैं। 2 मार्च से 17 मार्च 2023 तक जबलपुर वायुमार्ग की प्रमुख एयरलाईन कम्पनी स्पाइसजेट ने अपनी सेवाओं को अचानक स्थगित किया है जो बेहद दुर्भाग्यजनक है। इस कृत्य से यात्रियों में बेहद रोष व्याप्त है। जबलपुर हर दृष्टि से मध्य भारत का एक महत्वपूर्ण शहर है जहां से सम्पूर्ण भारत के लिए अनेकों फ्लाईट होना चाहिए, यह कथन हैं जबलपुर चेम्बर के अध्यक्ष प्रेम दुबे का। उन्होंने कहा कि जबलपुर वायुमार्ग पर अन्य एयरलाईन कम्पनियों की वायुसेवा आरंभ करने त्वरित प्रयास किए जाएं। फेडरेशन ऑफ म. प्र. चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने बताया की अगस्त 2022 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा यात्री किराए पर से कैपिंग अलग की गई थी जिसका की चेम्बर ने बहुत विरोध किया था क्योंकि देखने में आ रहा है कि कैपिंग अलग करने से एयरलाइन कंपनियां मनचाहा किराया बढ़ा रही हैं। विदित हो कि जबलपुर वायुमार्ग से स्पाइसजेट की सुविधा स्थगित होने के पश्चात् दूसरी एयरलाईन कंपनियों ने अपने यात्री किराए में बेतहाशा वृद्धि की है। यात्रीगण एयरलाइन कंपनियों के इस कृत्य से खुद को शोषित एवं ठगा महसूस करते हैं। हिमांशु खरे ने बताया कि यात्री किराए पर कैपिंग लागू करने, जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों को वायुमार्ग से जोड़ने एवं नई एयरलाइन कंपनियों को इस मार्ग पर वायुसेवा संचालित करने हेतु एक पत्र केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा गया है जिसमें यात्री किराए की उपरी सीमा को सकारात्मक तौर पर तय करने एवं कैपिंग को पुनः लागू करने की मांग चेम्बर द्वारा की गई है जिससे एयरलाइन कंपनियां यात्रियों का शोषण न कर सकें तथा अधिक से अधिक संख्या में नागरिकगण वायुसेवा का लाभ उठा सकें।
कार्यवाही न होने पर होगा आन्दोलन
उन्होंने बताया कि ट्वीटर पर जबलपुर की वायुसेवा की स्थिति पर एक वृहद आंदोलन चलाया गया है जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। जबलपुर चेम्बर के पदाधिकारी अजय अग्रवाल, पंकज माहेश्वरी, बलदीप मैनी, नरिन्दर सिंह पांधे, अजय बख्तावर, दीपक जैन, शशिकांत पांडेय आदि ने आशा व्यक्त कि है कि जबलपुर वायुमार्ग से भारत के अनेकों शहरों से जुड़ेगा एवं अन्य एयरलाईन कंपनियां जबलपुर का रुख करेंगीं। जबलपुर चेम्बर ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो चेम्बर इस विषय पर आंदोलन किया जायेगा.