तीन थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल...प्रतीक्षा मार्गों को मिली तिलवारा थाने की कमान

जबलपुर । शहर में 3 थाना प्रभारियों का फेरबदल किया गया है। जिसमें बरगी के थाना प्रभारी रितेश पांडे को पनागर भेजा गया है। वहीं तिलवारा के थाना प्रभारी रहे लक्ष्मण झारिया को रितेश पांडे की जगह बरगी भेजा गया है। इसी प्रकार पुलिस लाइन में पदस्थ प्रतीक्षा मार्गों को तिलवारा थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।जानकारी के मुताबिक लंबे समय से पनागर थाना खाली था। जिसको लेकर रितेश पांडे को पनागर थाने की कमान फिलहाल सौंप दी गई है। थाना  प्रभारियों का फेरबदल अधिकारियों की अनुशंसा पर किया गया है। जिसके बाद सभी थाना प्रभारी अपने अनुभव के आधार पर अपराध में अंकुश लगा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक अन्य थाना प्रभारियों की भी सूची तैयार की जा रही है। जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ और थाना प्रभारियों का भी जल्द ही फेर बदल होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post