कोलारस एवं बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू, गुना सांसद हरी झंडी दिखाकर ट्रेन की रवाना

जबलपुर। रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस का पमरे के भोपाल मण्डल के अंतर्गत आने वाले कोलारस एवं बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में 6 मार्च से अगले 6 माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। इस मौके पर सांसद गुना डॉ. कृष्ण पाल सिंह यादव आज गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोलारस एवं बदरवास स्टेशन पहुंचने पर स्वागत किया एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक कोलारस बीरेन्द्र रघुवंशी, रेल प्रशासन की ओर से मंडल वाणिज्य प्रबन्धकसंजय कुमार गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
ऐसी रहेगी गाड़ी की समय-सारणी
गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर 8:20 बजे पहुंचकर, 8:22 बजे प्रस्थान कर, 8:43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 8:45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर रात 8:23 बजे पहुंचकर, 8:25  बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर रात 8:43 बजे पहुंचकर गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post