जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन में विजिलेंस टीम ने टीटीई को पकड़ा है। दरअसल मुंबई से जबलपुर होकर प्रयागराज जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में टीटीई के पैसों की जांच करने पर उसके पास 890 रूपए एक्स्ट्रा मिले थे। जिसका हिसाब विजिलेंस की टीम के द्वारा टीटीई से मांगा तो टीटीई पैसे का हिसाब ही नहीं दे पाया। इसके बाद टीम को टिकिट जांच में एक यात्री बिना टिकट मिला। जब यात्री से विजिलेंस के अधिकारियों ने पूछताछ की तो यात्री ने बताया कि टीटीई ने फोन पे पर 13 सौ रूपए लिए हैं। जिसके बाद ही उसे सीट दी गई थी। वहीं उसकी कोई भी रसीद टीटीई ने नहीं दी गई थी। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने मुंबई से जबलपुर की यात्रा कर रहे यात्री की 29 सौ रूपए की रसीद बनवाई। जानकारी के मुताबिक टीटीई के द्वारा मुंबई से प्रयागराज तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में टीटीई की ड्यूटी नहीं बदली जाती है। जो भी टीटीई पहले स्टेशन से चलता है वह आखिरी स्टेशन तक जाता है। विजिलेंस टीम द्वारा टीटीई पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
सीट देने के एवज में टीटीई ने ली ऑनलाईन रिश्वत...दुरंतो एक्सप्रेस में विजिलेंस ने की कार्यवाही
byDesk 1
-
0