जबलपुर । 20 मार्च से 25 मार्च तक ग्वालियर में आयोजित होने वाली 80वी अखिल भारतीय अंतर रेल हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता हेतु पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के आरिफ अली को तकनीकी अधिकारी व हसन अली को एम्पायर नामित किया गया है। अंतर रेल हॉकी प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। साथ ही साथ इस प्रतियोगिता में हिन्दुस्थान के नामी खिलाड़ी जिन्होनें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर न केवल हिन्दुस्थान का नाम रोशन किया है वरन् हॉकी को एक नई पहचान दी है। वे सभी हॉकी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
महाप्रबंधक सहित कई लोगो ने दी शुभकामनाएं
आरिफ अली व हसन अली की इस उपलब्धि पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, ड़ी. सी. आहिरवार, अध्यक्ष पमरे खेलकूद संघ, डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, पीसीईई पमरे, प्रदीप कुमार गुप्ता, आईजी/आरपीएफ, डॉ आशुतोश गर्ग, महासचिव-पमरे खेलकूद संघ, विवेक शील, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर, अरुण कुमार त्रिपाठी, वरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त, मणि भूषण सिंह, सह-सचिव पमरे खेलकूद संघ, सुबोध विश्वकर्मा, मंडल खेलकूद अधिकारी सहित कई लोगो ने शुभकामनाएं दी।