कर्मचारी ने की मालिक के साथ लाखो की धोखाधड़ी...आरोपी की तलाश

जबलपुर। एक युवक ने अमानत में खयानत करते हुए अपने ही मालिक के एकाउंट से 59 हजार व आलमारी में रखे 1 लाख 22 हजार रुपये पार कर दिये। इतना ही नहीं युवक रुपये गायब होने के बाद गायब हो गया, जो तो न घर  पहुंचा और न हीं दोबारा ऑफिस आया।रांझी पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय पुष्पेन्द रजक निवासी पुराना शोभापुर थाना रांझी ने लिखित शिकायत की कि  वह शासकीय विभागों में लेवर के ठेके लेता है। उसका आफिस पनेहरा पेट्रोल पम्प के सामने स्थित है। उसके आफिस में सोमेश पाण्डे निवासी 341, नानक नगर आदर्श नगर, मानेगाव का व्रिगत 5 वर्ष से कार्य कर रहा था। भारतीय स्टेट बैंक जीसीएफ पनेहरा में उसका खाता है। उसने टेन्डर भरने हेतु 3 फरवरी को जब अपना बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो ज्ञात हुआ कि 59 हजार 500 रूपये उसके खाते से ट्रान्सफर किये गये है। 
महिला के खाते में भेजी थी राशि
चैक करने पर ज्ञात हुआ कि 20 अक्टूबर 2022 को उसके खाते से एनईएफटी के माध्यम से किसी आयुषी वर्मा नामक महिला के खाते में कुल 59 हजार 500 रूपये ट्रांसफ र हुये है। जबकि उसका उक्त महिला से कोई लेना देना नहीं है। जिसपर उसे शक हुआ तो उसने अपने आफिस की अलमारी चैककी तो अलमारी में लेबर पेंमेंट हेतु रखे 1 लाख 22 हजार रुपये गायब थे। आफिस में न रहने पर सोमेश पाण्डे आफिस खोल लिया करता था। जिसके बाद आरोपी सोमेश के जाकर देखा तो वह गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post