चार दिनों तक फांसी पर लटका रहा युवक...गोहलपुर थाने का मामला

जबलपुर। एक युवक अपने घर पर पिछले 3-4 दिनों से फांसी के फंदे लटका रहा। इस बात की खबर तब लगी जब पड़ोसियों को घर का दरवाजा कई दिनों से अंदर से बंद मिला। मामले की खबर लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा। जिन्होंने शव को पोस्टमोटर्म के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गोहलपुर थाने के मुताबिक क्षेत्रीय लोगों से सूचना मिली की एक मकान पिछले 3-4 दिनों से अंदर बंद है और जिसपर उस घर का सदस्य भी नहीं दिख रहा है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से घर का दरवाजा तुड़वाया। जिसके बाद जैसे ही अंदर जाकर देखा तो लगभग 40 वर्षीय मोहन कोरी पिता स्व. जुगल किशोर कोरी फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को मामले की जांच करते हुए पड़ोसियों से पता चला कि पिछले कई दिनों से मृतक मोहन कोरी घर पर अकेला रह रहा था। वहीं मृतक की अस्पताल में ईलाजरत है।
 आए दिन पत्नी से होता था विवाद
पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने बातया कि मृतक शराब का सेवन करता था और आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ा कर मारपीट करता था। मौके की छानबीन करते हुए पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post