जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने आज हल्का पटवारी बरेला की ममता मोटवानी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पीड़ित राजेंद्र प्रसाद की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। रिस्वत लेने के मामले में लोकायुक्त ने सह आरोपी रिटायर्ड कोटवार प्रकाश झारिया को बनाया है। आरोपी पटवारी कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए रुपए मांग रही थी।