5वी एवं 8वीं की परीक्षा देने पहुचे छात्रों में मचा हड़कंप... स्कूल की बड़ी लापरवाही आई सामने

जबलपुर। आज से जबलपुर सहित प्रदेश के सभी स्कूलों में पांचवी एवं आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है। परीक्षा के पहले दिन शहर के एक स्कूल में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें छात्रों और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक  गुरु नानक स्कूल के छात्रों का सेंटर अंजुमन इस्लामिया स्कूल में दिया गया था। सुबह जब बच्चे परीक्षा के लिए वहां पहुंचे तब उन्होंने अंदर प्रवेश करने के लिए स्कूल प्रशासन को अपना एडमिट कार्ड दिखाया।
 इस दौरान एडमिट कार्ड दिखाने के बाद उसमें रोल नंबर नहीं होना पाया गया। जिस पर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही मामले की जानकारी लगते ही कई अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। एडमिट कार्ड में रोल नंबर ना लिखे जाने के कारण छात्र एवं छात्राओं की बैठने की व्यवस्था नहीं हो पाई इसके चलते आनन-फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं को रोल नंबर मौखिक रूप से बताए गए। जिसके बाद ही छात्र-छात्राएं परीक्षा देने बैठ पाए। इस पूरी प्रक्रिया के होने में लगभग 1 घंटा बीत गया। जिसके चलते छात्र-छात्राएं 1 घंटा देरी से परीक्षा में बैठ पाए। हालांकि बाद में स्कूल प्रशासन द्वारा परीक्षा की समय अवधि को बढ़ा दिया गया। इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की बहुत बड़ी गलती सामने आ रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post