आगा दरगाह में अफ़्तार व उर्स का किया एहतेमाम ...


जबलपुर ।
रमज़ान मुबारक के सातवें रोजे जुमेरात (गुरुवार) को आगा चौक स्थित हजऱत आगा मोहम्मद की दरगाह मे हजऱत किब्ला शाह मिर्जा इख्तियार हुसैन कादरी, चिश्ती, नियाजी, निज़ामी रहमतुल्ला अलेह के उर्स का एहतेमाम किया गया। अपरान्ह बाद नमाज असर चादरपोशी की गई और महफि़लें समा का आयोजन किया गया। मगरिब मे विशाल अफ़्तार ए आम का एहतेमाम किया गया। जिसमे हजारो लोगों ने शिरकत की। रोजा अफ़्तार मे बड़ी तादाद मे रोज़दार महिलाएं तथा मासूम बच्चे भी शरीक हुए। अफ़्तारोपरांत मगरिब की सामूहिक नमाज अदा की गई और मुल्क मे अमन चैन खुशहाली की दुआएं की गई। मुतवल्ली सैय्यद लियाकत अली, सेकेट्री मोहम्मद रफीक खान, सैय्यद साबिर अली ने अफ़्तार मे आए तमाम अक़ीदतमंदो व रोज़दारो  शुक्रिया अदा किया ।
रमज़ान का दूसरा जुमा आज
मुस्लिम धर्मावलंबियों के पवित्र माह रमज़ान मुबारक का 31 मार्च शुक्रवार को दूसरा जुमा है। इस मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की तमाम 80 से ज्यादा मस्जिदों व नमाजग़ाहो मे दोपहर डेढ़ बजे जुमा की नमाज अदा की जाएगी। नमाज के पूर्व इमाम साहब खुत्बा पढेंगे तथा नमाज़ोंपरांत दुआएं की जायेंगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post