जबलपुर। हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश की हर 3 माह के भीतर पुराने 25 केसो के निराकरण को लेकर जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर बीते 13 फरवरी से लगातार कार्य से विरत है। जिला अधिवक्ता संघ के साथ-साथ स्टेट बार काउंसिल ने भी कार्य से विरत रहने का मन बना लिया है। मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने आज से 3 दिवसीय प्रदेशव्यापी प्रतिवाद दिवस शुरू कर दिया है। स्टेट बार के कॉल पर प्रदेश के सभी जिला कोर्ट और तीनों हाईकोर्ट के वकील भी अब न्यायालयीन कार्यों से विरत है। ऐसे में अब प्रदेश भर के करीब 92 हजार अधिवक्ता 23 से 25 मार्च तक न्यायालयीन कार्यों से विरत रहेंगे।