चैत्र नवरात्र पर्व पर मैहर स्टेशन पर रुकेंगी 7 जोड़ी ट्रेनें

जबलपुर। पमरे के जबलपुर मण्डल के मैहर स्टेशन के पास स्थित माँ शारदा देवी के चैत्र नवरात्र पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए जबलपुर से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनों को रेल प्रशासन द्वारा दिनाँक 22 मार्च से 5 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। पमरे से गुजरने वाली ये सात जोड़ी रेलगाड़ियां एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस, एलटीटी-छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस, चैन्नई-छपरा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस, बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस, एलटीटी-डिब्रुगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस, सूरत-छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस  एवं एलटीटी-प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर पाँच मिनट का ठहराव दिया जा रहा है।
ये रहेगा प्रस्थान एवं आगमन का समय
गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:55/21:00 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:30 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:55/21:00 बजे रहेगा। 
तीसरी गाड़ी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:10/21:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 07:35/07:40 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 15:35/15:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:55/12:00 बजे रहेगा। गाड़ी संख्या 15945 एलटीटी-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 01:05/01:10 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 15946 डिब्रुगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 23:20/23:25 बजे रहेगा। 
छठवीं गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:35/02:40 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 22:45/22:50 बजे रहेगा। आखरी गाड़ी संख्या 12293 एलटीटी-प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 08:10/08:15 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12294 प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस का मैहर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:30/21:35 बजे रहेगा। 
 घुनवारा स्टेशन पर रुकेगी शटल ट्रेन 
इसी क्रम में चैत्र नवरात्र मेला के दौरान जबलपुर-रीवा-जबलपुर शटल ट्रेन का घुनवारा स्टेशन पर अस्थाई तौर से ठहराव देने का निर्णय लिया है। चैत्र नवरात्र मेला के दौरान 22 मार्च  से 5 अप्रैल  तक शटल ट्रेन को घुनवारा स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 09:55/09:56 बजे रहेगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 16:07/16:08 बजे रहेगा। 




Post a Comment

Previous Post Next Post