50 मिलियन टन माल लदान कर पमरे ने बनाया ऐतहासिक रिकॉर्ड

जबलपुर । पश्चिम मध्य रेल द्वारा माल यातायात की लोडिंग में ऐतहासिक रिकॉर्ड दर्ज करते हुए अभूतपूर्व वृद्धि की। इस वृद्धि  में पमरे महाप्रबंधक  सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा के वाणिज्य विभाग तथा परिचालन विभाग एवं बीडीयू टीम के संयुक्त प्रयासों और आपसी समन्वय का सहयोग शामिल है। संयुक्त प्रयासों के परिणामस्वरूप पश्चिम मध्य रेल ज़ोन बनने से लेकर अब तक के वित्तीय वर्षो में माल यातायात में लोडिंग के सभी रिकॉर्डो को पीछे छोड़ते हुए इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के 10 दिन पहले ही ऐतहासिक रिकॉर्ड दर्ज करते हुए पहली बार 50 मिलियन टन माल लदान किया जो कि सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन है।  
इस बार हुई 12.40 अधिक वृद्धि 
 पमरे ने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल 2022 से 19 मार्च 2023 तक 50 मिलियन टन माल का लदान किया, जो कि ऐतहासिक रिकॉर्ड है। ज्ञात है कि पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक 47.13 मिलियन टन माल लदान किया गया, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में की गई लोडिंग 41.93 मिलियन टन की तुलना में 12.40 प्रतिशत अधिक रहा।
 माल यातायात बढ़ाने किये ये प्रयास
फ्रेट लोडिंग को बढ़ावा देने के लिए पमरे मुख्यालय और तीनों मंडलों में व्यापार विकास इकाइयां (बीडीयू) स्थापित की गई हैं। इसके तहत नये लोडिंग स्ट्रीम से माल यातायात को बढ़ावा दिया जा रहा है। माल व्यापारियों के साथ निरंतर बैठकें की जाती हैं । मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि करके अलग-अलग रेल खण्ड की क्षमता में वृद्धि और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया। साथ ही साथ ऑपरेशनल सुधार भी किये जा रहे हैं। इसके अलावा गुड्स टर्मिनल की वर्किंग में सुधार एवं मालगाड़ियों के डिटेंशन को कम किया गया। इससे मालगाड़ियों के संचालन में तेजी आई और माल ढुलाई में वृद्धि हुई। साथ ही माल गोदामों में राउण्ड द क्लाॅक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएँ शुरू की गईं ।  

Post a Comment

Previous Post Next Post