5 जोड़ी ट्रेनों का सोहागपुर, करेली, सरईग्राम, जोबा एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव शुरू

जबलपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने 5 जोड़ी रेलगाडिय़ों का सोहागपुर, करेली, सरईग्राम, जोबा एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए ठहराव देने का निर्णय लिया है। पमरे के जबलपुर मण्डल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली एवं गुजरने वाली ये 5 जोड़ी ट्रेनें जबलपुर-निज़ामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस एवं जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को सोहागपुर एवं करेली स्टेशनों पर दो मिनट तथा सरईग्राम, जोबा एवं गजरा बहरा स्टेशनों पर एक मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। इन रेलगाडिय़ों की समय सारिणी इस प्रकार है।
1) गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस का सोहागपुर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:08/20:10 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12192 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस का सोहागपुर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 04:38/04:40 बजे दोनों दिशाओं में आज से रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस का करेली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:50/03:52 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस का करेली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00:48/00:50 बजे दोनों दिशाओं में दिनाँक 11 मार्च 2023 से रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का सरईग्राम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 11:34/11:35 बजे दिनाँक 12 मार्च 2023 से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का सरईग्राम स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 14:59/15:00 बजे दिनाँक 14 मार्च से रहेगा।
4) गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस का जोबा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 19:31/19:32 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस का जोबा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 06:51/06:52 बजे दिशाओं में आज से रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इण्टरसिटी एक्सप्रेस का गजरा बहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 21:03/21:04 बजे तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस का गजरा बहरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 05:33/05:34 बजे दिशाओं में आज से रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post