जबलपुर | सीबीआई की टीम ने कटनी में पदस्थ रेलवे के सीनियर डीएमई को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे के सीनियर डीएमई एसके सिंह ने राशि भुगतान के लिए ठेकेदार से 70 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने कार्यवाही की है। सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा हाइड्रोलिक मशीन एशियाड में सप्लाई की थी, जिसका • 30 लाख रुपए का भुगतान रोका हुआ था। जिसके चलते1 साल से परेशान ठेकेदार ने जब सीनियर डीएमई एसके सिंह से पेमेंट रिलीज करने की बात की तो उसने 70000 की रिश्वत की डिमांड कर डाली।
दस्तावेजो की हो रही जांच
रिश्वत की राशि देने के लिए दो किस्तों में मामला तय हुआ था। इसके बाद ठेकेदार ने शिकायत सीबीआई को कर दी थी। इस दौरान जैसे ही ठेकेदार ने डीएमई को पेमेंट की सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम डीएमई एसके सिंह के घर में दस्तावेजों आदि की जांच कर रही है।