जबलपुर। सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढोत्तरी होने के बाद एक बार फिर मौसम में ठंडक घुल गई है। बीती रात अचानक चली तेज आंधी और बारिश से दिन और रात का पारा नीचे आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इसके अलावा उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, इस कारण एक्टिविटी हो रही है। वहीं साउथ कोंकण से लेकर सेंट्रल छत्तीसगढ़ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। जिस कारण वेदर डिस्टर्ब हुआ है।
इसके अलावा मार्च महीने में अमूमन बारिश होती है। वर्ष 2012 में जरूर बारिश नहीं हुई थी, लेकिन इसके बाद 2013 से अब तक 12 साल में लगातार बारिश का ट्रेंड रहा है। एक न एक सिस्टम रहता है, जब बारिश की झड़ी लगती है। हालांकि, नवंबर-दिसंबर के मुकाबले काफी कम बारिश होती है। पिछले कुछ साल से होली के दिन भी हल्की या तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है।
फसलों को हो सकता है भारी नुकसान
अचानक हुई इस बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी से आसपास के क्षेत्रों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 9 मार्च तक तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। ऐसे में इस समय खेतों में लहरहाती खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को शहर में न्यूनतम तापामान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया है।