जबलपुर। पुरानी रंजिश को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। इस मामले में थाना पाटन में बीती रात 2 पक्षों में मारपीट होने से घायलों को उपचार हेतु सीएचसी पाटन लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को 19 वर्षीय नीरज अहिरवार निवासी चोधरी मोहल्ला पाटन ने बताया कि वह मजदूरी करता है। बीती रात वह रबिदार चबूतरा के सामने खड़ा था। तभी मोहल्ले का करन चोधरी, अज्जू चौधरी, रितेश चौधरी आये और पुरानी बुराई को लेकर करन चौधरी उसके साथ गाली गलोज करने लगा। जिसपर उसने गालियां देने से मना किया तो करन चौधरी ने इंट से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी। हमला होने पर वह चिल्लाया तो रीतेश एवं अज्जू चौधरी बोले कि चिल्लाया तो जान से खत्म कर देगें। इस दौरान आवाज सुनकर मोहल्ले के कमलेश, रोहित चौधरी आकर बीच बचाव किया।
दूसरा पक्ष भी पहुंचा थाने
वहीं इस मामले में 20 वर्षीय करन चौधरी निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने बताया कि वह मजदूरी करता है। बीती रात वह तथा उसके चाचा कमलेश चौघरी का लड़का रीतेश दोनेां रविदास चबूतरा के सामने खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी राजेश चौधरी एवं नीरज चौधरी आकर पुरानी बुराई को लेकर गाली गलोज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो नीरज चौधरी ने इंट से और राजेश ने हाथ मुक्कों से हमला कर उसे चोट पहुंचा दी। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने आकर बीच बचाव किया तो दोनों जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले को विवेचना में लिया है।