जबलपुर।आयुध निर्माणी खमरिया में रात के लगभग 10 बजे काम के दौरान फिलिंग-9 के बिल्डिंग नंबर 130 के रूम नंबर दो में डेटोनेटर फटने से एक चार्जमेन और एक कर्मचारी हो गए है। जानकारी के मुताबिक फिलिंग-9 अनुभाग के बिल्डिंग नंबर 130 के रूम नंबर 2 में रोहित राजभर नामक कर्मचारी काम कर रहा था ओर उसके पास ही चार्जमेन बघारे काम की निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान रान डेटोनेटर फटने से रोहित के साथ चार्जमेन भी जख्मी हो गए।
आनन फानन में तत्काल फायर ब्रिगेड के साथ अधिकारियों को सूचना दी गई। वही खबर लगते ही तमाम अधिकारी अपने घर से मौके पर भागे। बताया जाता है कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। दोनों घायलों को खमरिया अस्पताल रवाना किया जहां राजभर बारूद से ज्यादा जलने के कारण महाकोशल अस्पताल रवाना कर दिया गया है।