जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के बाद अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर के मध्य दो-दो ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों* से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 03225 दानापुर से सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप दिनांक 16 मार्च एवं 23 मार्च को दानापुर स्टेशन से रात 8:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 7 बजे, कटनी 8:35 बजे, जबलपुर 10 बजे, इटारसी दोपहर 1:35 बजे और तीसरे दिन 4:40 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद से दानापुर स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप दिनांक 19 मार्च एवं 26 मार्च को सिकंदराबाद स्टेशन से 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 1:15 बजे, जबलपुर 4:35 बजे, कटनी 6:15 बजे, सतना 7:50 बजे और दूसरे दिन शाम 7 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में आरा, बक्सर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपूर कागज़ऩगर, बेल्लमपल्ली, रामगुंडम, पेद्दपल्ली जंक्शन एवं काजीपेट जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।