15 महिला रेलकर्मियों को पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ने किया सम्मानित

 जबलपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा पर सराहनीय कार्य करने वाली महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया। रेलवे में विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक, सामान्य सहायकों, ट्रैकमैनों आदि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कुल 15 महिला रेल कर्मियों को सम्मानित किया गया। 13 मार्च  को रेल सौरभ अधिकारी सभागार में पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा संध्या गुप्ता की अध्यक्षता में एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा रेलवे के प्रति समर्पण भाव से एवं निष्ठापूर्वक काम करने वाले विभिन्न स्टेशनों तथा विभिन्न विभागों में काम करने वाली महिला रेल कर्मचारियों के काम की सराहना की एवं प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा संध्या गुप्ता द्वारा महिलाओं द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुये अपने उद्बोधन में महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।   
 इन्हें मिला सम्मान
  पमरे के विभिन्न विभागों में कार्यरत सम्मानित महिला रेल कर्मियों में मुख्यालय जबलपुर से संगीता मिश्रा/कार्यालय अधीक्षक, आकृति चौकसे/वरिष्ठ ट्रैकमैन, मोनिका गौर/वरिष्ठ स्टेनो, मीना बाखुरु/मुख्य कार्यालय अधीक्ष, रूपा छत्री/मुख्य कार्यालय अधीक्षक, अनुशंसा सिन्हा/ वाणिज्य, तरनजीत कौर/लेखा विभाग, नम्रता पटेल/केन्द्रीय चिकित्सालय, श्वेता बर्मन/वरिष्ठ ट्रैकमैन, एरिक मैरी/यांत्रिकी, रेल सुरक्षा बल से शिवकुमारी चौहान/प्रधान आरक्षक, जबलपुर मण्डल से वर्षा यादव, भोपाल मण्डल से सुमंगला, कोटा मण्डल से संध्या एवं कारखाना भोपाल से नीलिमा बिल्लौरे आदि महिला रेलकर्मी शामिल हैं। कार्यक्रम में पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय की महिला कल्याण संगठन की सचिव वंदना सक्सेना, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा, महिला कल्याण संगठन जबलपुर मण्डल की अध्यक्षा गुरमीत कौर एवं सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्याएं भी उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post