जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्म काल के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए डॉ. आंबेडकर नगर-पटना-डॉ. आंबेडकर नगर के बीच 13-13 ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी दोनों दिशायों में पश्चिम मध्य रेल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 09343 डॉ. आंबेडकर नगर से पटना साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन आगामी 7 अप्रैल से 30 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से सुबह 5:05 बजे प्रस्थान कर संत हिरदाराम नगर 8:28 बजे, विदिशा 9:10 बजे, बीना 11:10 बजे, सागर 12:10 बजे, दमोह दोपहर 1:18 बजे, कटनी मुडवारा 3:20 बजे , सतना शाम 5:10 बजे होते हुए अगले दिन शनिवार को 3:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी ।
ये रहेंगे गाड़ी के स्टॉपेज
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09344 पटना से डॉ. आंबेडकर नगर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन आगमी 4 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को पटना स्टेशन से सुबह 7:20 बजे प्रस्थान कर सतना शाम 5:30 बजे, कटनी मुडवारा शाम 7 बजे, दमोह रात 8:40 बजे, सागर 10 बजे, बीना 11:30 बजे, अगले दिन विदिशा 12:48 बजे, संत हिरदाराम नगर 1:53 बजे होते हुए 6:15 बजे डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, मक्सी जं., संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।