इतिहास दोहराने की तैयारी में WCREU, घोषित किये अपने 12 केंडीडेट्स


जबलपुर। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (WCREU) ने एशिया की सबसे बड़ी दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट को-ऑपरेटिव सो. लि के इसी माह को होने वाले चुनाव के लिए अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जिन 12 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है, वे सभी रेल कर्मचारियों के बीच बेहद लोकप्रिय बताये जा रहे हैं। यूनियन ने उम्मीद जताई है कि सभी उम्मीदवारों की छवि को देखते हुए उन्हेें जबर्दस्त जीत मिलेगी और यूनियन का एक बार फिर परचम लहरायेगा।

डब्ल्यूसीआरईयू के मंडल सचिव नवीन लिटोरिया व मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला ने बताया कि पिछली बार 2014 में जब सोसायटी के चुनाव  हुए थे, उस दौरान जबलपुर रेल मंडल में 29 डेलीगेट्स के चुनाव में सभी 29 के 29 डेलीगेट्स यूनियन के लेम्प चुनाव में विजयी हुए, इस बार भी यही क्रम दोहराया जायेगा। रेल कर्मचारियों के बीच यूनियन को भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है।

आगामी 26 जून को होने जा रहे सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाईटी के चुनाव में लेम्प चुनाव चिन्ह पर यूनियन के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और सुबह से लेकर देर शाम तक जनसंपर्क में लगे हैं। 

यूनियन ने जो केंडीडेट्स तय किये हैं, उसमें जबलपुर से 12 केंडीडेट्स हैं, जिनमें मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, स्वयं चुनाव मैदान में  हैं, जिससे रेल कर्मचारियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। अन्य प्रत्याशियों में राकेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार बाजपेयी, प्रहलाद सिंह, जनरैल सिंह राठौड, गनेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर, दीपक सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, संजय बी घुले व श्रीमती ज्योतिबाला शामिल हैं. वहीं कटनी से राकेश कुमार पांडे, मुकेश कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद भट्ट, अरविंद कुमार, श्रीकृष्ण कुमार, उमेश कुमार पटेल, राजेश कुमार तिवारी व विकाश मीणा हैं, जबकि सतना से विष्णु प्रसाद कुशवाहा, विनोद कुमार चौबे, सुखनारायण शुक्ला व पवन कुमार शामिल हैं, इसी प्रकार दमोह से जगत लाल, राम सहाय मीना व महेंद्र सिंह कुर्मी तथा पिपरिया से इरशाद खान को मैदान में उतारा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post