हर उपभोक्ता तक बिजली पहुंचे, फाल्ट हो तो समय पर सुधारें : प्रियव्रत सिंह


जबलपुर। हर उपभोक्ता तक बिजली पहुंचे, जहां कभी किसी कारण विशेष से बिजली बंद हो, उसकी सूचना एसएमएस, वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पहुंचाई जाए। हर जेई अपने जोन में वाट्सएप ग्रुप बनाए, जिसमें सिर्फ वहीं सूचना भेजे, इस ग्रुप में उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, शासकीय सेवक, रहवासी संघ को बिजली बंद रखने की सूचना दी जाए, ताकि प्रभावित लोगों को यह पता लगे कि उनके यहां बिजली इतने वक्त में आ जाएगी, सुधार व संधारण कार्य जारी हैं।

ये निर्देश मप्र के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इंदौर में दिए। सोमवार दोपहर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने मप्रपक्षेविविकं के 15 जिलों की समीक्षा बैठक में कहा कि अफसरों के फोन समय पर उठे, बिल समय पर बने व बंटे, उपभोक्ताओं से फीडबैक ले व कार्य प्रणाली में सुधार लाए। मंत्री श्री सिहं ने कहा कि अब टार्गेट बेस रिव्यू होगा, जो सुधार नहीं करेगा, उन्हें इंदौर जैसे शहर से हटाने में वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि जोन व डीसी स्तर पर उपभोक्ता सेवा केंद्र (हेल्प डेस्क) हो, जिस पर बड़ा फ्लेक्स हो, उसमें नाम, पता, नंबर आदि हो, ताकि इसका स्थानीय स्तर पर प्रचार भी हो, सेवा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग ले पाए। मंत्री श्री सिहं ने कहा कि इंदौर की व्यवस्थाएं 29 मई के ट्रांसफार्मर जलने एवं 2 जून की बारिश से प्रभावित हुई थी, काफी सुधार कार्य हो गया हैं, शेष कार्य अगले दस दिन में हर हाल में हो जाए। मंत्री श्री सिहं ने कहा कि तीनों वितरण कंपनी का एक ऐसा ट्रांसफार्मर फार्मूला बने ताकि रबी सीजन में किसानों के ट्रांसफार्मर का संकट न हो। उन्होंने झाबुआ शहर के लिए हाईड्रोलिक सुधार वाहन एवं झाबुआ के ही मोरडुंडिया गांव में 33/11 केवी के सब स्टेशन की मंजूरी दी। श्री सिहं ने कन्नौद, खातेगांव, बड़वानी, सैलाना, शिवगढ़ आदि में पोल ज्यादा टूटने की जांच का जिम्मा पावर मैनेजमेंट कंपनी को दिया। मंत्री श्री सिहं ने बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों की सेवा व समर्पण भावना के साथ ही क्षमता की तारीफ की व कहा कि कुछ लोग बेवजह माहौल बना रहे हैं, जबकि बिजली सरप्लस हैं। हमें अपनी कुशल सेवाओं के माध्यम से इस माहौल को बदलना होगा। समीक्षा बैठक में स्वस्थ्य मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रमुख अस्पतालों में दोहरी बिजली लाइन का इंतजाम करने का आह्वान किया, जिसका अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अवैध कालोनी में बिजली इंतजाम और सुधारे जाए, उपभोक्ताओं को वाट्सएप से जोड़े, शाम के अखबारों में भी मैंटेनेंस की सूचना बड़े अक्षरों के साथ दी जाए। अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी ने कहा कि इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण के बिजली इंतजामों की रोज समीक्षा करे, सुधार हो, आप लोगों की व्यवस्था में जो कमियां हैं, उसे जल्द दूर करे। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी श्सुखवीर सिंह एवं मप्रपक्षेविविकं के एमडी  विकास नरवाल ने भी विचार रखे। समीक्षा बैठक के पहले मंत्री श्री सिहं ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। प्रमुख रूप से विधायक श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल, पार्षद श्री असाफ अंसारी आदि ने विचार रखे। मंत्रीजी ने इनके सुझाव, समस्याएं एवं शिकायतें संकलित की, कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मंत्री श्री प्रियव्रत सिहं ने उच्च दाब उद्योगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस सत्र का संचालन मप्रपक्षेविविकं के डायरेक्टर श्री मनोज झंवर ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post