ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़ीं सभी तहसील, होगी सीधी बात


जबलपुर। जिले की मझौली और सिहोरा तहसील भी अब ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेसिंग सिस्टम से जुड़ गई हैं। इस व्यवस्था से सभी तहसील मुख्यालयों में बैठे अधिकारियों से कलेक्टर सीधे बात कर सकेंगे। यह व्यवस्था तीन जून से शुरू हुई, लेकिन दो तहसीलों में काम पूरा नहीं हो सका था।

कलेक्टर प्रत्येक सोमवार को समय सीमा समीक्षा बैठक लेते हैं। इसमें सभी विभागों के कामों की समीक्षा होती है। कितने काम पूरे हुए कितने अधूरे हैं। यही नहीं पिछली बैठक में हुए निर्णय और दिए गए निर्देशों का पालन किस स्तर तक किया गया, इन सब पर चर्चा होती है। इसमें सभी विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहते हैं। लेकिन मुख्यालय से दूरी होने के कारण तहसील के अधिकारी कई बार बैठक में नहीं पहुंच पाते। अगर अधिकारी मौजूद हैं तो ठीक नहीं तो बैठक के दौरान कलेक्टर का वहां के अधिकारियों से बैठक के समय संपर्क नहीं हो पाता।कलेक्टर भरत यादव ने पिछली बैठक में तहसीलों में पदस्थ एसडीएम और तहसीलदारों को ऑनलाइन कनेक्ट कर संबंधित मामलों पर संवाद किया। दो तहसील सिहोरा और मझौली कनेक्ट नहीं हो पाई थी। अब ये कनेक्ट हो गई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post