एजेंसी। इसराइली कंपनी द्वारा विकसित एक जासूसी सॉफ्टवेयर ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक की इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की सुरक्षा में सेंध लगाई है। इस जासूसी सॉफ्टवेयर को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लोगों के फोन में इंस्टॉल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यदि कोई यूजर कॉल का जबाव नहीं देता है तब भी उसके फोन में ये सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है। कनाडा के शोधकर्ताओं के मुताबिक इस जासूसी सॉफ्टवेयर से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं को निशाना बनाया गया है। जासूसी सॉफ्टवेयर की जानकारी जैसे ही फेसबुक को लगी उसने ग्राहकों से कहा है कि वो नए वर्जन को अपडेट कर लें अभी ये पता नहीं है कि कितने लोगों को इस साइबर हमले का निशाना बनाया गया है। बता दें कि दुनियाभर में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।
Tags
world